नई दिल्ली, मई 21 -- जैसे-जैसे भारत में गर्मी तेज हो रही है, खासकर उत्तर भारत में, वैसे ही एयर कंडीशनर की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर सही तरीके से AC का इस्तेमाल न किया जाए, तो न केवल भारी बिल आता है, बल्कि शॉर्ट सर्किट और फायर जैसे खतरनाक हादसे भी हो सकते हैं। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, यहां दिए गए 6 आसान टिप्स से आप न केवल ठंडी हवा का मज़ा ले पाएंगे, बल्कि बिजली का बिल भी काबू में रख सकेंगे। जानिए इन आसान टिप्स के बारे में: 1. AC की देखभाल है सबसे जरूरी AC कोई इंसान नहीं है, लेकिन उसे भी देखभाल की जरूरत होती है। गर्मियों की शुरुआत से पहले AC की सर्विस जरूर करवा लें। गंदे फिल्टर, जमे हुए कॉइल्स AC की कूलिंग कम कर देते हैं और ओवरहीटिंग की वजह बनते हैं। इसके अलावा, कभी भी AC को फ्रिज या माइक्रोवेव क...