सहारनपुर, मई 15 -- सहारनपुर जिले में बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने को तमाम कवायद की जा रही है, लेकिन अत्यंत कुपोषित बच्चों के लिए इंतजाम नाकाफी नजर आ रहे हैं। वर्तमान में जिले में 1621 अत्यंत कुपोषित बच्चे हैं, जिनको तत्काल प्रभाव से ईलाज की जरूरत है, लेकिन जिला अस्पताल में बने पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों के लिए मात्र दस बेड आरक्षित हैं। पुष्टाहार बांटने के साथ ही विभाग की ओर से अभिभावकों को जागरूक भी किया जाता है, लेकिन अभिभावकों की लापरवाही सामने आती है, जो बच्चों को पोषण पुर्नावस केंद्र में ईलाज दिलाने से बचते हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में नैनिहालों की अनदेखी उनके जीवन पर भारी पड़ सकती है। दरअसल, जिले में बाल एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किए सर्वे में वर्तमान में अत्यंत कुपोषित 1621 बच्चे हैं और सामान्य कुपोषित बच्चों की संख्या करीब...