बुलंदशहर, जून 11 -- चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़े लोगों के शरीर को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा खतरा हीट स्ट्रोक का बना हुआ है। भीषण गर्मी में लोगों को चक्कर आने लगे हैं। जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक के लक्षण वाले मरीज पहुंच रहे हैं। वहीं बुखार के साथ उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सूर्यदेव के तल्ख तेवरों से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के चलते लोगों को चक्कर आने लगे हैं। शहर से देहात क्षेत्रों तक हीट स्ट्रोक के लक्षण वाले मरीज पहुंच रहे हैं। उल्टी-दस्त के मरीजों की भीड़ भी उमड़ रही है। बुधवार को भी जिला अस्पताल में लक्षण वाले 50 से अधिक मरीज पहुंचे। इसके अलावा बुखार समेत उल्टी-दस्त के मरीजों की भीड़ रही। पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष तक लाइन लगी नजर आई। डॉक्टरों का...