बुलंदशहर, मई 22 -- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती के साथ ट्रिपिंग की समस्या बढ़ रही है। यह हाल तो तब है, जब ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि की गई है। बुधवार को शहर में चार घंटे तक बिजली गुल रही। सुबह के समय बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को पेयजल संकट समेत विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। गर्मी के चलते लोगों का हाल-बेहाल हो गया। पावर ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण बिजलीघर नंबर दो क्षेत्र में परेशानी हुई। गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में बिजली की खपत भी अब अचानक से बढ़ने लगी है। आलम ये है कि गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर हांफने लगे हैं। अचानक लोड बढ़ने से ट्रासंफार्मर खराब होने लगे हैं। इन्हें सुरक्षित रखने के लिए लगातार टीमें एलटी लाइन में फ्यूज लगाने का कार्य कर रही हैं। गर्मी बढ़ने के कारण खपत बढ़ने यह...