फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गर्मी में बिजली के उपकरण हांफने लगे। इससे बिजली को लेकर संकट गहराने लगा है और लोग गर्मी में बगैर बिजली के परेशान हो रहे हैं। जरारी क्षेत्र में जहां केबिल बक्सा फुंका तो वहीं कायमगंज रोड पर सीमेंट से भरे ट्रैक्टर के पलटने से पोल झुक गया। इससे आरएमआर फीडर बंद हो गया। दिन भर बिजली के लिए शहर के एक बड़े हिस्से के उपभोक्ता परेशान हुये। शहर के एक बड़े हिस्से में ठंडी सड़क बिजली उपकेंद्र से सप्लाई दी जाती है। शुक्रवार की रात डेढ़ बजे के बाद रेलवे रोड फीडर की बीसीबी में फाल्ट हो गया। ऐसे में बिजली की आपूर्ति इस फीडर की बंद हो गयी। एसएसओ ने जेई को जानकारी दी। रात में ही टीम बुलायी गयी। शनिवार की सुबह 3:16 बजे बिजली की सप्लाई नार्मल हुयी। तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली। ठंडी सड़क से जुड़े उपभोक्ता भी बि...