बोकारो, जून 16 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड व निगम क्षेत्र में उमश भरी गर्मी के साथ बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। सुबह से देर रात तक की बिजली कटौती से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित होने लगा है। विगत एक सप्ताह से चास व चंदनकियारी में भीषण बिजली संकट से लोग जुझ रहे हैं। शहर में दिनरात मिलाकर आठ तो ग्रामीण क्षेत्रो में दिनरात मिलाकर पांच घंटा भी बिजली नहीं मिल पाने की शिकायत है। बिजली कटौती लोगों को बीमार बनाने लगी है। शहर से ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता लचर बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन पर जा सकते हैं। इस बाबत विभाग के पदाधिकारी मेन लाईन में मरम्मति को लेकर बिजली कटौती का कारण बताया। हालांकि बगैर आंधी, बारिश से बिजली तार टूटकर गिरने को लेकर पांच-पांच घंटों का दिन में बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है। ट्रीप की समस...