सीवान, मई 19 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में प्रचंड गर्मी और लू का सितम लगातार जारी है। इससे जनजीवन जहां पूरी तरह बेहाल है। वहीं इसका असर नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण इलाकों तक साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि, गर्मी और लू से हर वर्ग और लोग परेशान हैं। इनमें सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में खेती कर रहे किसानों के सामने है। जहां हरी सब्जियां, मक्के की खेती, मूंग की खेती को बचाने में वह लगातार प्रयासरत है। बावजूद, इस भीषण गर्मी ने उन्हें घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया है। किसानों का कहना है कि हरी सब्जियों और मक्के को बचाने के लिए अभी तक 10-10 बार पटवन किया जा चुका है। बावजूद कई जगहों पर मक्के की खेती पूरी तरह सूख गई है। जबकि हरी सब्जियां भी सूखने के कगार पर है। किसान इस बात से दुखी है कि खेती में लगाई गई पूंजी का कोई भी अंश ...