सोनभद्र, जनवरी 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मंगलवार को राबर्ट्सगंज तहसील के पंचायत नई व घोरावल के देवली मय केवली में स्थापित गोवंश आश्रम स्थल का औचक निरीक्षण किए। उन्होंने गोवंशों के रहने, उनके खाने के लिए भूसा, चारा व पीने के पानी व्यवस्था को देखा। इस दौरान आश्रय स्थल में खाली पड़ी भूमि पर नैपियर घास लगाया जाने का निर्देश दिया। डीएम ने ग्राम पंचायत नई में स्थापित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने गौशाला स्थल में टीनशेड लगाने, गोवंशों के चारा के लिए चारागाह बनाने के लिए डीसी मनरेगा व जिला विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज को निर्देशित किए। जिससे गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल में जो भी भूमि खाली पड़ी है, उस पर नैपियर घास लगाया जाये, जिससे...