गिरडीह, मई 3 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के खरखरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव के द्वारा स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी में स्वेटर बांटे जाने को लेकर बिरनी बीडीओ फनिश्वर रजवार ने विधिसम्मत कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की है। बता दें कि स्वेटर बांटे जाने की खबर अखबारों में प्रकाशित होने के बाद बगोदर-सरिया एसडीएम सन्तोष गुप्ता ने मामले पर संज्ञान में लेते हुए बीडीओ को मामले की जांच करने को कहा था। बिरनी बीडीओ एवं प्रमुख रामू बैठा ने विद्यालय पहुंचकर मामले की पड़ताल की। बीडीओ ने अपने कार्यालय पत्रांक 404 दिनांक 02/05/2025 के तहत जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर लिखा है कि दैनिक अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद पता चला कि मध्य विद्यालय खरखरी में प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव ने 4...