रुडकी, जून 12 -- रुड़की सिविल अस्पताल में पिछले चार दिन से सिर दर्द, उल्टी और बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे है। गुरुवार को भी कई मरीज ऐसे पहुंचे जिन्हें सिर दर्द, बुखार और उल्टी आदि की दिक्कत हो रही थी। इनमें चार मरीजों को कुछ समय के लिए भर्ती किया गया। उन्हें ड्रिप लगाने के बाद, जब उनकी हालत सामान्य हो गई तो चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कंसल ने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा है। इस समय दोपहर के समय लू भी चल रही है। ऐसे में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन कई ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिनमें लू लगने के लक्षण हैं। सिर दर्द, मितली आना और बुखार आदि का एक कारण लू लगना भी हो सकता है इसलिए इसे सामान्य न लेते हुए चिकित्सक की सलाह अनिवार्य रूप से लें और उपचार कराएं।

हिं...