नई दिल्ली, मई 13 -- गर्मी में तेज सूरज की किरणों से स्किन को काफी ज्यादा नुकसान होता है। चिपचिपी गर्मी में स्किन संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं और चेहरे की देखभाल और ज्यादा जरूरी हो जाती है। धूप, पसीने, धूल मिट्टी से स्किन काफी डल दिखने लगती है। डल स्किन को फ्रेश बनाए रखने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकती हैं। चिपचिपाहट भरी गर्मी में यहां बताए गए तरीके स्किन को दिनभर फ्रेश रखने में मदद करेंगे।1) शीट मास्क यूज करें शीट मास्क बहुत हाइड्रेटिंग होते हैं और इन्हें लगाने में सिर्फ 10-15 मिनट लगते हैं। स्किन को पोषण देने वाले तत्वों जैसे कि हयालूरोनिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट वाले शीट मास्क का इस्तेमाल करें ताकि स्किन में नमी बनी रहे। स्किन फ्रेश रखने के लिए हफ्ते में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल करें।2) थकी आंखों पर लगाएं खीरा आंखों की डलनेस औ...