उरई, अप्रैल 29 -- उरई। जनपद के नोडल अधिकारी एवं मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के साथ विकास भवन में विकास कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं और निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि गर्मी में बिजली आपूर्ति और पेयजल संकट न हो। मंडलायुक्त ने शहर और ग्रामीण इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मद्देनजर आवश्यक तैयारियां पूरी करें। उन्होंने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जालौन के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अधिकारियों को बधाई दी। कमिश्नर ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों में लू से बचाव के पर्याप्त प्रबंध करें। जल संस्थान को शहर एवं ग्रामीण इलाकों में पानी की आपूर्ति निर्बाध बनाए...