रामपुर, मई 30 -- गर्मी में बिजली की कटौती ने लोगों का सुख चैन छीना है। बिजली की कटौती और उमस भरी गर्मी में बीमारियां भी बढ़ गई हैं। उमस भरी गर्मी में लोगों में सिरदर्द की समस्याएं बढ़ रही हैं। इसीलिए जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में काफी संख्या में मरीज उपचार को पहुंच रहे हैं। मानसिक रोग विभाग में प्रतिदिन 20 से 25 मरीज सिर में दर्द और अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर उपचार को पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...