फरीदाबाद, जून 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है। फिर भी शहर के सार्वजनिक स्थलों पर शीतल पेयजल के इंतजाम पर्याप्त नहीं है। इस वजह से लोगों को बोतलबंद पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। शहर में हर रोज लोग अपने कामों के सिलसिले में बाजार, रेलवे स्टेशन, अस्पताल और बस अड्डा आदि स्थानों पर पहुंचते हैं। इसी तरह लोग चौक-चौराहों पर ऑटो या बस के इंतजार में खड़े रहते हैं। गर्मी की तपिश से लोगों का गला सूखने लगता है। जब पानी के लिए नजर दौड़ाते हैं तो पेयजल का कोई इंतजाम नजर नहीं आता है। इस वजह से लोग पेयजल की बोतल बेच रहे दुकानों के पास जाकर बोतल खरीदकर अपनी प्यास बुझाते हैं। नगर निगम प्रशासन की ओर से भी सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल के लिए इंतजाम नहीं किए गए हैं। एनआईटी-एक शहर का सबसे बड़ा बाजार है। यहां भी शीतल पेय...