फतेहपुर, मई 6 -- फतेहपुर। नलकूप धारक किसानों को नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराए जाने के दावों के बावजूद राहत नहीं मिल पा रही। किसानों द्वारा नलकूपों के लिए आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा बनाए जाने वाले स्टीमेट को जमा करने के बाद भी स्टोर से मिलने वाले सामान के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है। नलकूपों की बिजली को सशर्त माफ किए जाने के दावों के बाद एकाएक कनेक्शन कराने वाले किसानों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा। जिसके बाद किए जाने वाले आवेदनों की जांच करवाए जाने के बाद किसानों को विभाग ने स्टीमेट भी बनाकर दे दिए। आवेदन के साथ ही स्टीमेट का धन जमा करने के बाद किसान अब स्टोर से मिलने वाले सामान के लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन किसानों को अन्य सामान की अपेक्षा ट्रांसफार्मर के लिए इंतजार करना ...