महाराजगंज, अप्रैल 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। उमस भरी गर्मी से राहत लेने के लिए उपभोक्ता अधिक बिजली खर्च कर रहे हैं। अप्रैल में सवा गुना अधिक बिजली खपत हो रही है। क्षमता से अधिक बिजली खपत होने से दनादन फाल्ट होने के साथ ही विशेषकर देहात फीडरों के कटौती तेज हो गई है। बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को शेड्यूल के हिसाब से बिजली सप्लाई देने के लिए करीब 140 मेगावॉट की जरूरत है। बिजली प्रशासन खपत से अधिक 160 मेगावाट बिजली की डिमांड हर रोज करता है। खपत से अधिक बिजली मिलने पर सर्दी में उपभोक्ताओं को खूब बिजली मिल रही थी। लेकिन गर्मी शुरू होते ही बिजली खपत हर दिन बढ़ती गई। हालत ये हो गई है कि अप्रैल में 140 मेगावॉट की जगह 210 मेगावॉट बिजली खपत हो रही है। क्षमता से अध...