मुरादाबाद, मई 8 -- गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही डायरिया, उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ने लगा है। गुरुवार को आधा दर्जन रोगी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए हैं। गर्मी का प्रकोप जैसे - जैसे बढ़ रहा है,डायरिया ,उल्टी दस्त जैसे संक्रामक रोग भी तेजी से पांव पसार रहे हैं। गुरुवार को नगर के मोहल्ला ताली निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र इमामुद्दीन, सुल्तानपुर मुंडा निवासी रहमान पुत्र शाकिर, एंबुलेंस चालक की पत्नी सुमन पत्नी विपिन, कमलापुरी निवासी ब्रह्मपाल पुत्र रघुवीर और माधो वाला निवासी मीनाक्षी पुत्री आनंद को उल्टी दस्त लगने पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, इसके अलावा निजी अस्पतालों में संक्रामक रोगों से पीड़ित रोगियों की भीड़ लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...