कन्नौज, अप्रैल 8 -- कन्नौज, संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। कूलर और अन्य गंदा पानी के एकत्र होने से बैक्टीरिया का संक्रमण बढ़ गया है। इसकी चपेट में आने से लोग बुखार, सूखी खांसी, थकान,पेटदर्द सहित अन्य समस्या से ग्रसित हो रहे हैं। अस्पतालों में इस तरह के मरीज रोजाना पहुंचे रहे हैं। मरीजों को इलाज के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर सोमवार सुबह से दोपहर दो बजे तक मरीजों का तांता लग रहा है। सोमवार को पर्चा काउंटर पर 667 नए मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। अस्पताल में करीब इतने ही पुराने मरीज भी इलाज कराने पहुंचे। इससे अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 1300 के पार हो गया। ऐसे में डॉक्टरों की ओपीडी में मरीजों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। मरीजों को ओपीडी के बाहर खड़े होकर घंटों...