रामपुर, अप्रैल 9 -- गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। बुधवार को सुबह 10 बजे से चिलचिलाती धूप निकली हुई है। इससे तपिश में लोगों का हाल बुरा हो गया है। गर्मी में बिजली की कटौती ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। शहर के अलावा तहसील स्तर पर भी बिजली की कटौती की जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश है। बिजली की कटौती से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। उनको पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...