वरिष्ठ संवाददाता, मई 28 -- हाउस टैक्स जमा करने को गर्मी में जाना और रसीद खोने की समस्या अब आगरावासियों को परेशान नहीं करेगी। आगरा नगर निगम ने नागरिक सुविधा को बेहतर बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब हाउस टैक्स जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को भुगतान ऑनलाइन करने की सुविधा के साथ रसीद व्हाट्सएप पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराई जाएगी। इससे रसीद को खोने या गुम करने की चिंता खत्म हो जाएगी और लोग इसे डिजिटल रूप में हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकेंगे। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि यह सुविधा पारदर्शिता और नागरिक सुविधा बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है। अब लोगों को रसीद की फिजिकल कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी। टैक्स चाहे ऑनलाइन जमा करें या कैश काउंटर से, रसीद सीधे उनके मोबाइल पर भेज दी जाएगी। यह सुविधा नगर निगम की सेवाओं को स्मार्ट और नागरिकों ...