फतेहपुर, अप्रैल 28 -- फतेहपुर। भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत दिए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका ने शहर के 22 विभिन्न स्थानों पर प्याऊ लगवाए जाने की कवायद शुरू कर दी है। करीब 12.50 लाख की लागत से बनने वाले प्याऊ की शुरुआत होने के बाद राहगीरों को गर्मी में खासी राहत मिल सकेगी। प्याऊ बूथ के निर्माण का काम शुरू कराया जा चुका है। हर साल की भांति ही नगर पालिका द्वारा शहरियों सहित राहगीरों को राहत दिलाने के लिए अस्थाई प्याऊ लगवाने का काम शुरू करा दिया है। ईओ रविंद्र कुमार ने बताया कि शहर के जिला अस्पताल, पटेल नगर चौराहा, दीवानी न्यायालय, कलेक्ट्रेट, पत्थरकटा चौराहा, लाला बाजार, रेलवे स्टेशन, लखनऊ बाईपास, पुरानी तहसील, डाकबंगला, ताम्बेश्वर चौराहा, रोडवेज बसस्टाप, ज्वालागंज तिराहा, बिंदकी बसस्टाप, लोधीगंज चौराहा, बाकरगंज चौकी, पक्कातालाब तिराहा,...