बुलंदशहर, जून 10 -- भीषण गर्मी में दिन-रात पल-पल हो रही बिजली कटौती के साथ लो-वोल्टेज और फाल्ट की समस्या ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। यह समस्या तब पैदा हो रही है, जब ज्यादातर इलाकों में बिजली के नए तार और लाइनें डाली जा चुकी हैं और ट्रांसफार्मरों को फुंकने से रोकने के लिए क्षमतावृद्धि करने का दावा किया जा रहा है। इतना सब कुछ होने के बाद भी इस बार भी गर्मियों में बिजली के हालात बेहद खराब हैं। शहर से देहात क्षेत्रों तक यही हालात बने हुए हैं। अब रविवार देर रात अनूपशहर अड्डा क्षेत्र में फाल्ट होने से एबीसी केबिल क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे बिजली सप्लाई प्रभावित रही। गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही लो-वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती भी परेशानी बढ़ाने लगी है। रविवार देर रात फाल्ट होने से कई स्थानों पर बिजली गुल रही। इससे लोगों की नींद तक खराब हुई। शहर ...