प्रयागराज, अप्रैल 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इस बार अधिक गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा है कि तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। ऐसे में अगर बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग ने भले ही तैयारियों का दावा किया हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत चल रहे बिजली सुधार कार्य अभी भी 54 स्थानों पर अधूरे हैं। कहीं जर्जर तार बदले जाने बाकी हैं तो कहीं ओवरलोड की समस्या से निपटने के लिए लोड बढ़ाना बाकी है। यदि ये कार्य समय पर पूरे नहीं हुए, तो गर्मी बढ़ने पर ट्रांसफॉर्मर फुंकने की घटनाएं आम हो जाएंगी। इस परियोजना के तहत प्रयागराज के फेज-एक और फेज-दो क्षेत्रों में कुल 70 किलोमीटर में तार बदलने और लोड बढ़ाने का कार्य प्रस्तावित है। नैनी के...