गाजीपुर, अगस्त 18 -- खानपुर। मौधा,सौना सब स्टेशन के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोग गर्मी में परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, कभी पूरे दिन तो कभी पूरी रात सप्लाई नहीं मिल पा रही है। जब विद्युत सप्लाई मिलती है तो लो वोल्टेज की समस्या के कारण कूलर पंखा नहीं चल पाते जिससे लोगों को रात में मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ता है। जौहरगंज से बिजली की सप्लाई सौना एवं मौधा फीडर से की जाती है लेकिन करीब 50 साल पुरानी जर्जर लाइनों एवं बंच केबलों पर गर्मी के चलते लोड बढ़ने से तार टूट जाते हैं। धान की खेती करना भी दूभर हो रहा हैं। बिजली की असमय कटौती के कारण क्षेत्र के लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है प्रशासन इस समस्या से तुरंत निजात दिलाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...