बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- गर्मी में भी मुख्य रास्ते पर जमा है गंदा पानी, लोग रोज होते हैं परेशान चेवाड़ा नगर पंचायत के पोस्ता टोले में जलनिकासी की समस्या गंभीर लोगों ने कहा, कई बार लगायी फरियाद, नहीं बनाया गया नाला फोटो चेवाड़ा01 - नगर पंचायत के पोस्ता टोले में मुख्य रास्ते पर जमा है पानी। चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के पोस्ता मोहल्ले के चौधरी टोले में रहने वाली बड़ी आबादी को नाली के गन्दा पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। काफी परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को। बावजूद, समस्या के समाधान की दिशा में जिम्मेवार अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। जलनिकास के लिए नाला बनाने की मांग मोहल्ले के लोगों ने कई बार की है। लेकिन, आज तक इस पर अमल नहीं किया गया है। मोहल्ले के गोविन्द चौधरी, गणेश कुमार, कैलाश चौधरी , ...