अमरोहा, मई 13 -- गर्मी में ज्यादा पसीना आने से शरीर में पानी की कमी से डीहाइड्रेशन, लो-ब्लड प्रेशर समेत मूत्र रोगों की समस्या आ रही है। पथरी के मरीज और गंभीर यूरिन इंफेक्शन के मरीजों को समस्या बढ़ने पर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराना पड़ रहा है। इस दौरान चिकित्सक भरपूर पानी पीने के साथ ही सही खानपान की जरूरत पर जोर दे रहे हैं। मौसम में गर्मी लगातार बढ़ रही है। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में रफ्तार से चलती लू जून का अहसास करा रही है। अस्पतालों में बुखार, डायरिया, एलर्जी, पेट और आंखों की बीमारियों के साथ-साथ मूत्र रोगों से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल और शहर सीएचसी की ओपीडी में मूत्र रोगों से संबंधित रोजाना 100 से ज्यादा मरीज देखे जा रहे हैं। आदतन कम पानी पीने वाले, धूप में काम करने वाले और फील्ड वर्क से जुड़े लोगों में डी...