बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- बुलंदशहर। भीषण गर्मी का असर अब स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। मौसम में बदलाव संग बुखार डायरिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकारी-निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का आंकड़ा 1400 को पार कर गया। इनमें सबसे ज्यादा बुखार और डायरिया के मरीज इलाज कराने पहुंचे। मौसम में बढ़ती गर्मी के साथ अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। गैस, एसिडिटी, डायरिया, टाइफाइड, एलर्जी, बुखार, वायरल इंफेक्शन के मरीजों की अस्पतालों में लंबी लाइन लग रही है। दूसरी बीमारियों के साथ-साथ सबसे ज्यादा बुखार और डायरिया के मरीज बढ़ रहे है। मंगलवार को सुबह जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की पर्चा काउंटर पर लाइन लग गई। इसके बाद डॉक्टरों के कक्ष के बाहर के साथ दवा काउंटर पर भीड़...