कटिहार, मई 10 -- कटिहार । केबी झा कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा संचालित हो रही है। महिला कॉलेज के छात्राओं का सेंटर केबी झा कॉलेज बनाया गया है। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही, जिससे परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ी। जरनेटर के नहीं होने से पंखे तक नहीं चल पाई। पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को काफी कठिनाई हुई। महाविद्यालय परिसर और शौचालयों की परीक्षा केंद्र पर उचित सफाई की व्यवस्था नहीं थी। कई छात्राओं ने बताया कि वे शौचालय का उपयोग नहीं कर पाए क्योंकि काफी गंदगी थी। इन सारी कुव्यवस्थाओं के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, एनएसयूआई ने कड़ी रुख अपनाते हुए निरीक्षण के लिए पहुंची उड़न दस्ते की टीम...