मेरठ, मई 10 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। शहर के अधिकांश इलाकों में मेंटीनेंस एवं सदृढ़ीकरण कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। इस दौरान कहीं चार घंटे तो कहीं छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों ने गर्मी में परेशानियां झेली। पानी आपूर्ति भी प्रभावित रही। गगोल प्रथम उपकेंद्र के जैनपुर फीडर पर जर्जर तार और खंभे बदलने के कार्य के चलते सुबह दस बजे से शाम चार बजे जैनपुर और गुमी की बिजली आपूर्ति ठप रही। रंगोली, सम्राट पैलेस, तेजगढ़ी, इंद्रलोक, सीवेज पंप, हापुड़ रोड, शताब्दीनगर सेक्टर 5 के घोपला, हापुड़ रोड बाईपास के फीडर-2, शिवपुरम और शारदा रोड के जाटव गेट एवं शिवशंकरपुरी में सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक शटडाउन लिया था, लेकिन बिजली आपूर्ति शाम चार बजे के बाद सुचारू हो पाई। कंकरखेड़ा क्षेत्र के गोविंदपुरी, नंदपुरी, अशोकपुरी, श...