मेरठ, जून 9 -- मेरठ। भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं और ऐसे में बिजली भी उनका साथ छोड़ रही है। बिजली की मांग बढ़ते ही पावर सिस्टम भी लड़खड़ाने लगा है। रविवार को बिजली की मांग बढ़ने से जहां 33 केवी घंटाघर पर रखे 10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर की सीटी डैमेज हो गई, वहीं पुराने शहर से लेकर बाहरी हिस्से के कई बिजलीघरों ने लोगों को कटौती के झटके दिए। पावर ट्रांसफार्मर की सीटी फुंकने के बाद उसे बाईपास कर चलाया गया। इससे जुड़े दिल्ली गेट और रेलवे रोड फीडर को करीब 1 घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। पिछले दो दिन से गर्मी का पारा बढ़ने पर बिजली की मांग में उछाल आ गया है। करीब 10 फीसदी बिजली की मांग बढ़ने से बिजली ढांचे पर भी लोड़ बढ़ने लगा है। इससे जहां ट्रांसफार्मर फुंकने की संख्या में इजाफा हुआ हैं वहीं बिजलीघरों के पावर ट्रांसफार्मरों की भी सीटी डै...