रुडकी, जुलाई 13 -- ऊर्जा निगम की ओर से नगर से देहात तक लगातार की जा रही अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। रविवार को अधिकतर लोग घरों में ही रहे लेकिन बिजली की बार-बार ट्रिपिंग ने छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया। नगर में आए दिन 18 से 20 घंटे की बिजली सप्लाई मिल रही है, लेकिन बरसात शुरू होने पर मौसम में उसम बढ़ गई है। नगर से लेकर देहात तक हर दिन चार से छह घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। रविवार को भी सुबह ब्रह्मपुर बिजलीघर से जुड़े रुड़की और भारापुर फीडर पर तीन से चार घंटे की बिजली कटौती रही। बिजलीघर नंबर छह से जुड़े इलाकों में भी दोपहर बाद बिजली ट्रिपिंग ने लोग परेशान रहे। वहीं, रामनगर बिजलीघर से जुड़े सुनहरा, ईदगाह रोड, पुरानी तहसील आदि इलाकों में भी बिजली गुल रही। अधिशासी अभियंता अनूप सैनी ने बताया कि इस समय ब...