नई दिल्ली, फरवरी 21 -- आश्वासन - केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश बिजली उत्पादन में सरप्लस की दिशा में बढ़ रहा - बिजली मुफ्त की सेवा नहीं, फ्री बिजली देने वालों की बढ़ सकती हैं दिक्कतें नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शुक्रवार को देश को आश्वस्त किया है कि इस साल गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ी मांग पूरा करने को सरकार तैयार है। उन्होंने कहा, देश में विभिन्न स्रोतों से बिजली उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। इसमें गैर जीवाश्म स्रोतों (सोलर, हाइड्रो, न्यूक्लियर, विंड आदि) से उत्पादन की वृद्धि सबसे अहम है। देश बिजली उत्पादन में सरप्लस बनने की दिशा में बढ़ रहा है। खट्टर ने मुफ्त बिजली जैसी घोषणा करने वाले राज्यों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि बिजली व्यापार की व्यवस्था है, कोई मुफ्त सेवा की चीज नहीं है। जो राज्य इसक...