फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 24 -- फर्रुखाबाद । गर्मी में बिजली की आपूर्ति झटका दे रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में ट्रिपिंग इस कदर बढ़ गयी है कि उपभोक्ता आपूर्ति को लेकर परेशान हो रहे हैं। पसीना सूखने का नाम ही नहीं ले रहा है। मिल्क डेयरी फीडर पर सबसे ज्यादा बिजली गुल हो रही है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। जबकि यह फीडर काफी लंबा है। बेवर रोड भोलेपुर के उपकेंद्र से यह फीडर निकला है। जो लालसराय होता हुआ खटकपुरा तक पहुंचा है। बड़ी संख्या में कामर्शियल कनेक्शन भी इस फीडर पर हैं। इसके बाद भी इस फीडर की स्थिति सुधारे जाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। लंबे फीडर पर सबसे ज्यादा फाल्ट हो रहे हैं। इस समय गर्मी है। ऐसे में ओवरलोड के चलते ट्रिपिंग हावी हो रही है। सुबह से शाम पांच बजे तक फीडर आठ से दस बार ट्रिप हुआ। ऐसे में दोपहर में तो काफी देर बिजली के ...