बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- गर्मी में बिजली कटौती और ट्रिपिंग ने उपभोक्ताओं का चैन छीन लिया। शहर से देहात क्षेत्रों तक घंटों बिजली कटौती की जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं का गर्मी में हाल-बेहाल हो गया है। अब चांदपुर रोड पर रविवार देर रात एबीसी लाइन फुंकने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। वहीं तड़के अचानक हाई वोल्टेज आने पर कई घरों में पंखे, टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी फुंक गए। गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा महाराजपुर बिजलीघर क्षेत्र के गांव पौंडरी में ट्रांसफार्मर फुंकने से करीब 18 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। साथ ही अंसारी रोड से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली का आना-जाना लगा रहा। पौंडरी गांव में ट्रांसफार्मर फुंक गया था। लाइन में आग लगी थी। अब सप्लाई को सुचारु कराया जा रहा है। - अमर सिंह, जेई, महाराजपुर बिजलीघर

हिंदी ...