शाहजहांपुर, मई 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जनपद में भीषण गर्मी के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौली और लगातार बढ़ते लोकल फाल्ट ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बंडा, खुटार, कटरा, खुदागंज, तिलहर, जमौर, निगोही और मीरानपुर कटरा समेत जिले के कई क्षेत्रों में लोग रातों को घर छोड़कर खुले में बिताने को मजबूर हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते ग्रामीणों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन समाधान का कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहा। बंडा उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की हालत बेहद खराब हो चुकी है। गर्मी के मौसम में जहां 20 घंटे सप्लाई होनी चाहिए, वहां 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही। दिन में लाइन जोड़ने, तार खींचने और नलकूपों की नई लाइनें डालने के नाम पर सप्लाई काटी जा रही है और रात में लोकल फाल्ट से लोग कराह रहे हैं। धर्मापुर, स...