गोपालगंज, जून 12 -- वायरल हेपेटाइटिस के मामले भी बढ़े, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही ज्यादा दिक्कत भीषण गर्मी में स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से बचने के लिए सजग और सतर्क रहना जरूरी कुचायकोट। एक संवाददाता गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार अत्यधिक गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन, डायरिया और वायरल हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और लू की स्थिति बनी हुई है। इस कारण अस्पतालों में वायरल हेपेटाइटिस और पेट से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि इस मौसम में लापरवाह...