मुजफ्फर नगर, जून 9 -- भीषण गर्मी बीमारियों को निमंत्रण दे रही है। हल्की की लापरवाही मरीजों को अस्पताल पहुंचाने से पीछे नहीं हट रही है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या ज्यादा रही। मरीजों को त्वचा रोग के साथ पेट की समस्या ज्यादा रही। इसके साथ ही उल्टी-दस्त के कारण मरीजों को अस्पतालों में भर्ती तक करना पड़ रहा है। बच्चों की संख्या भी ओपीडी में काफी संख्या में दर्ज की गई। जून के महीने में गर्मी के तेवर दिखाई देने लगे है। पिछले दो दिनों से सड़कों पर निकलना लोगों के लिए दूभर हो गया है। सुबह सूरज निकलने के साथ ही भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, जिसके कारण लोगों को खानपान की दिनचर्चा भी बाधित है। धूप के साथ लू लगने के कारण लोगों के साथ बच्चों तक को अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को जिला अस्पत...