मेरठ, जून 9 -- गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की आंख मिचौली भी बढ़ गई। घंटाघर इलाके के छतरी वाला पीर, पटेल नगर समेत कई इलाकों के लोगों का कहना है कि दो दिन से फिर बिजली कटौती परेशान कर रही है। मंगलपांडेनगर में दिन में बिजली की खूब आंख मिचौली हुई। दूसरी ओर, कमिश्नरी चौराहे पर ओवरलोडिंग के कारण तारों में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। अकरम कुरैशी का कहना है कि जली कोठी, छतरी वाला पीर, पटेलनगर इलाके में बिजली की आंख मिचौली परेशान करने लगी है। बिजली के साथ पानी संकट भी गहरा रहा है। अभी भी फाल्ट और मेंटीनेंस कार्यों के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। ईद-उल-अजहा के मौके पर बिजली आपूर्ति निर्बाध मिली थी, लेकिन अगले दिन से ही फिर बिजली आपूर्ति बेपटरी हो रही है। सोमवार को यूनिवर्सिटी उपकेंद्र से जुड़े मंगलपांडेनगर में दिन में बिजली के कई कट लग...