रामपुर, मई 31 -- गर्मी में बच्चों में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। बढ़ती गर्मी में बच्चे उल्टी, दस्त आदि समस्याओं से परेशान हैं। जिला अस्पताल के बाल रोग विभाग में शनिवार को ओपीडी में अभिभावकों की भीड़ है। वे अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए यहां पर आए हैं। अभिभावक राजेश कुमार ने बताया कि उनके बच्चे को पिछले दो दिन से बुखार आ रहा है और उल्टी व दस्त हो रहे हैं। गांव में दवा दिलवाई मगर कोई फायदा नहीं हुआ, इसीलिए अब अस्पताल में डाक्टर को दिखाने के लिए आए हैं। बाल रोग विभाग में प्रतिदिन 60 से 70 बच्चे उपचार को पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...