बागपत, जून 17 -- गर्मी बढ़ने के कारण उल्टी-दस्त, पेट में दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों की इमरजेंसी व ओपीडी में ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त, पेट दर्द, बुखार के पहुंच रहे हैं। जिन मरीजों को ज्यादा दिक्कत होती है, उन्हें ही भर्ती किया जा रहा है। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लाइन लग गई। डाक्टर को दिखाने के लिए मरीजों को एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि मरीजों में डिहाइड्रेशन के कारण हाथ पैर में ऐंठन व दर्द की शिकायत आ रही हैं। लोग उल्टी दस्त से शरीर में पानी की कमी के शिकार हो रहे हैं। कहा कि घर से खाली पेट न निकलें। धूप के सीधे संपर्क में न आएं व फास्ट फूड का सेवन न करें। वहीं, बाल रोग विशेषज्ञ डा. आशुतोष शर्मा न...