पीलीभीत, मई 7 -- बीते दिवस खुशनुमा मौसम के बाद मंगलवार को पूरे दिन बादल और आती जाती धूप के बीच बिजली के फाल्ट और ट्रिपिंग से लोग परेशान हुए। हालांकि अधिकतम तापमान ने एक डिग्री गिर कर राहत दी तो वहीं न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री का उछाल मांपा गया। बिजली के फाल्ट सही करने को टीमें दौड़ती रहीं। गर्मी के सीजन में आपूर्ति को लेकर लगातार परेशानियां बनी हुई हैं। सोमवार के बाद मंगलवार को बारिश नहीं हुई। हालांकि सुबह से बारिश के आसार बने रहे। दिन भर बादल और धूप के बीच लुकाछिपी रही। अग्रवाल सभा से लेकर काला मंदिर, मोहल्ला मलिक अहमद,चूने वाली गली में बिजली के फाल्ट या अन्य दिक्कतें रहीं। इन्हें सही कराने के लिए टीमें दौड़ती रहीं। इधर राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम 31.2 और न्यूनतम 21.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

हिं...