अलीगढ़, जून 25 -- गर्मी में पेयजल संकट ने बढ़ाई जनता की परेशानी नवविस्तारित क्षेत्रों में नहीं है पाइपलाइन, टैंकरों के भरोसे प्यास बुझा रही आबादी अलीगढ़, संवाददाता। उमस भरी गर्मी ने शहरवासियों की एक बार मुश्किलें बढ़ा दी हैं। महानगर के कई हिस्सों में पीने के पानी की समस्या गहराती जा रही है। नगर निगम सीमा में आने वाले नवविस्तारित क्षेत्र बुरी तरह जलसंकट से जूझ रहे हैं। पेयजल लाइनें अब तक नहीं बिछाई गई हैं, जिस कारण स्थानीय लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। नगर निगम जलकल विभाग को रोजाना 15 से 20 टैंकर भेजने पड़ रहे हैं। जिससे लोगों की तात्कालिक जरूरतें पूरी हो सकें। नगला मानसिंह, मामूद नगर, पड़ियावली, सिंधौली, नगला पानखानी, नगला मंदिर, धनीपुर जैसे क्षेत्रों में यह संकट सबसे अधिक है। यहां मांग अधिक और आपूर्ति सीमित होने के कारण टैंकरों ...