गोड्डा, मई 9 -- गोड्डा। चिलचिलाती धूप में बेचैन राहगीरों के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शीतल पेय, ओआरएल व इलेक्ट्रोल पैकेट आदि का वितरण किया गया। शीतल पेय का वितरण प्राधिकरण के अध्यक्ष सह पीडीजे रमेश कुमार, परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण शर्मा , एसीजेएम प्रताप चन्द्रा, डालसा सचिव दीपक कुमार, रजिस्टार सतीश मुंडा,एलएडीसी आदि ने किया। उन्होंने दोपहर की कड़ी धूम में गुजर रहे आम लोग, ठेला चालक, रिक्शा चालक, मजदूर, पुलिस आदि के बीच पानी की बोतल, के साथ- साथ धूप से बचाव को लेकर अन्य सामग्रियों को भी बांटे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने कहा कि झालसा के निर्देश पर इस चिलचिलाती धूप में आम लोगों को पानी के साथ् साथ् ओआरएस व इलोक्ट्रल का पैकेट मुहैया कराने को लेकर यह शिविर लग...