बुलंदशहर, मई 5 -- बुलंदशहर। गर्मी का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। गर्मी बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। दवा वितरण काउंटर हो या फिर डाक्टर का कक्ष, सभी जगह भीड़ बढ़ने से मरीजों को इलाज कराने में परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला अस्पताल में पेट में दर्द, डायरिया और सांस संबंधी मरीज अधिक आ रहे हैं। मौसम में बदलाव से मरीजों की संख्या में इजाफ हो रहा है। बुखार के साथ पेट की बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। बुखार संग पेट की बीमारी के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। अस्पताल खुलने से पहले मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। गर्मी के साथ मरीजों की संख्या बढ़ रही है। निजी के साथ सरकारी अस्पतालों की ओपीडी फुल चल रही है। अस्पतालों में भर्ती ज्यादातर लोग उल्टी-दस्त, पेट दर्द और ब...