फरीदाबाद, मार्च 10 -- पलवल। गर्मी के मौसम में बिजली-पानी की उचित व्यवस्था को लेकर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आमजन से अपील की कि पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें, ताकि वे भीषण गर्मी में परेशान न हों। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि पानी की सप्लाई सुचारू रूप से जारी रहे और गांवों के तालाबों में पर्याप्त पानी उपलब्ध हो। उन्होंने आमजन से भी पानी के अपव्यय को रोकने की अपील की। बिजली निगम के अधिकारियों को भी गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...