संभल, अगस्त 12 -- गर्मियों में राहगीरों को ठंडे पानी के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए नगर पालिका ने बड़ी पहल की है। शहर में 96 लाख रुपये की लागत से 25 नए अत्याधुनिक वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक वाटर कूलर पर लगभग 3.84 लाख रुपये की लागत आ रही है। इनकी स्थापना के बाद शहर में वाटर कूलरों की कुल संख्या 37 हो जाएगी। ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि चौधरी सराय, कुरैशी चौक समेत कई प्रमुख स्थानों पर वाटर कूलर लग चुके हैं। अन्य स्थानों पर भी तेजी से स्थापना का कार्य जारी है। जहां वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं, वहां बोरिंग कराई जा रही है ताकि पर्याप्त जल आपूर्ति बनी रहे। विशेष बात यह है कि इन वाटर कूलरों से मिलने वाले पानी की शुद्धता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए नियमित अंतराल पर पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। पालिका का कहना है कि हर...