छपरा, जून 13 -- रोड व नाला निर्माण में नल -जल की पाइप कटने से पेयजल की होती है किल्लत 804 वार्डों के 1 लाख पांच हजार लोग नल- जल का उठा रहे हैं लाभ छपरा, एक संवाददाता। सड़क निर्माण कार्य में पाइप के कटने से जिले के कई जगहों पर नल -जल पाइप से पानी की आपूर्ति बाधित है। जहां ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है वहां लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। हालांकि विभागीय दावा है कि जहां भी इस तरह की शिकायत मिलती है वहां त्वरित गति से कार्य कर लोगों को पानी मुहैया कराया जा रहा है। मोटर और पंप की तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत विभाग में बराबर मिलती रहती है। मसलन कोई न कोई वजह से नल -जल योजना पर यहां प्रतिकूल प्रभाव पड़ता रहता है। खासकर गर्मी के दिनों में पाइप या मोटर जलने पर लोग पानी के लिए काफी परेशान हो जाते हैं। अमनौर के राधिका शरण में बताया कि ग्रामीण इला...