आगरा, मई 15 -- सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गर्मी में लोगों को शुद्ध शीतल पेय पदार्थ उपलब्ध कराए के लिए शीतल पेय पदार्थों के नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। टीम ने आगे भी नमूना भरने की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है। बुधवार को सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सुनील कुमार व अधिकारी मानपुर नगिरया पहुंचे। टीम ने इरशाद की दुकान से लोक ब्रांड के शीतल पदार्थों के दो व फहद की दुकान से एक नमूना भरा। शहर के ठंडी सड़क स्थित अंसार की दुकान से भी एक नूमना भरा है। इन नमूनों को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में बाजारों में लोकल ब्रांड के शीतल पेय पदार्थों की बिक्री होती है। यह अधिकतर मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं। उपभोक्ता रंगीन पेय पदार्थों...