महाराजगंज, मई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गर्मी बढ़ते ही फाल्ट में इजाफा हो गया है। फाल्ट को ढूढ़ने और उसे ठीक करने में एक से दो घंटे लग जा रहे हैं। ऐसे में हर दो घंटे पर बिजली गुल हो रही है। हालत ये हो गई है गांवों में छह घंटे और निकायों में चार घंटे की कटौती हो रही है। बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं की दुर्दशा हो गई है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को तीन शिफ्ट में 18 घंटे, मुख्यालय नगर निकाय को छोड़कर अन्य निकायों में 20 घंटे बिजली देने का निर्देश दिया है। इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया है। लेकिन गर्मी बढ़ते ही फाल्ट में इजाफा हो गया है। कटौतीमुक्त शहर फीडर में एक से दो घंटे कटौती हो रही है। विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनंदनगर में हर रोज सात घंटे कम बिजली मिल रही है। सुबह सात बजे गुल हो रही ...