कुशीनगर, अप्रैल 25 -- कुशीनगर। दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के बीच रह रहकर हो रही बिजली कटौती उपभोक्ताओं की तकलीफ और बढ़ा दे रही है। क्योंकि बिजली न रहने के कारण दिन में तो किसी तरह लोग इधर-उधर टहलकर वक्त गुजार ले रहे हैं, लेकिन रात काटनी मुश्किल हो जा रही है। बिजली न रहने पर पंखे नहीं चल रहे, जिससे मच्छरों का आतंक बढ़ जा रहा है। बिजली निगम का कहना है कि दिन में तारों के बीच शार्टसर्किट न हो, इसलिए बिजली काटनी पड़ रही है। कसया से पडरौना आने वाली 33 केवी की लाइन पेड़ों की डाल और टहनियों के बीच से होकर गुजरी है। तेज हवा चलने पर इन पेड़ों की वजह से तार आपस में टकरा जाते हैं, जिससे शार्टसर्किट होने पर लाइन में फाल्ट या चिनगारी गिरने से खेतों में आग लगने का अंदेशा रहता है। इस वजह से बिजली निगम दोपहर में बिजली काट दे रहा है और शाम को बिजली आ रही है...